रेलवे संसदीय स्थायी समिति के वाराणसी मंडल पर आगमन एवं 05 सितम्बर, 2021 से 07 सितम्बर, 2021 तक कार्य अध्ययन भ्रमण के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 32 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं (1000 रु) नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया







वाराणसी 28 अक्टूबर, 2021: रेलवे संसदीय स्थायी समिति के वाराणसी मंडल पर आगमन एवं 05 सितम्बर, 2021 से 07 सितम्बर, 2021 तक कार्य अध्ययन भ्रमण के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 32 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं (1000 रु) नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) श्री ए.के. सुमन, सहायक वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) श्री जंगबहादुर राम एवं वरिष्ठ वाणिज्य पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे।


इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा की आप सब फ्रन्ट लाइन कर्मचारी हैं और आप सब के व्यवहार से  ही रेलवे की छवि बनती है। उन्होंने हस्पिटेलटी के विभिन्न उदाहरण देकर बताया की आम नागरिकों के बीच किस प्रकार से अच्छा व्यवहार करके कर्मचारी अपने साथ- साथ रेलवे  की भी इमेज अच्छी बना सकते हैं। उन्होंने बताया की जब आप किसी यात्री से अच्छा व्यवहार करते हैं और उसकी मदद करते है तो उसके मन में रेलवे और रेलवे कर्मचारियों के प्रति सम्मान स्वाभाविक रूप से उत्पन्न होता है और वे पुनः रेल यात्रा का विकल्प चुनते हैं।


पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में वाराणसी मंडल के 10 मुख्य चल टिकट निरीक्षको, 04 उप मुख्य चल टिकट निरीक्षकों, 08 मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों समेत वाणिज्य अधीक्षक, आरक्षण पर्यवेक्षक, कार्यालय अधीक्षक एवं वाणिज्य लिपिक शामिल रहे। कार्यक्रम का संचलन वरिष्ठ वाणिज्य निरीक्षक श्री अषित घोष ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा ने किया।  

 

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारीवाराणसी। 




Comments