पूर्वोत्तर-रेलवे के लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित मण्डल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक


 लखनऊ 28 सितम्बर 2021 । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में ‘पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की वर्ष 2021-22 की तृतीय तिमाही की बैठक का आयोजन किया गया। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0) श्री शिशिर सोमवंशी ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि लखनऊ मंडल के कार्यक्षेत्र में शत प्रतिशत सभी कार्य नियमानुसार हिंदी में निष्पादित किए जा रहे हैं। हिंदी को लागू करने के लिए लखनऊ मंडल का राजभाषा विभाग सतत सजग प्रहरी की भूमिका का निर्वहन कर रहा है।     
 
इस बैठक में मण्डल के कार्यालयों एवं स्टेशनों पर हो रहे हिंदी के प्रयोग एवं प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा हमारे लखनऊ मंडल में हिंदी के प्रयोग-प्रसार में निरंतर उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। इस मंडल के सभी कार्यक्षेत्रों में सभी कार्य नियमानुसार हिंदी में सम्पन्न् हो रहे हैं। हमारे कार्यक्षेत्र में इसके लिए हिन्दी भाषा से बेहतर विकल्प नहीं है। आशा है कि आप सभी लोग राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता कायम रखेंगे तथा हिंदी का प्रयोग बेहतर ढंग से सुनिश्चित करेंगे।
          
राजभाषा अधिकारी व जनसम्पर्क अधिकारी श्री महेश गुप्ता ने राजभाषा कार्यान्वयन समिति का संचालन करते हुए रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार विभागवार रपट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मण्डल के शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।  



Comments