लखनऊ मंडल में आज 28 सितम्बर 2021 को ’’स्वच्छ संवाद’’ दिवस मनाया गया






लखनऊ 28 सितम्बर 2021: भारतीय रेल द्वारा निर्देशित स्वच्छ भारत-स्वच्छ रेल अभियान के अवसर पर 16 सितम्बर 2021 से 02 अक्टूबर 2021 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में आज 28 सितम्बर 2021 को ’’स्वच्छ संवाद’’ दिवस मनाया गया।  

मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्ग दर्शन मेें मण्डल के लखनऊ जं0, गोरखपुर जं0, गोण्डा जं0, बस्ती, खलीलाबाद, बादशाहनगर, डालीगंज, बहराइच, बढ़नी, गोमतीनगर, लखनऊ सिटी एवं ऐशबाग आदि स्टेशनों पर रेल कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी।            

स्टेशनों के सरकुलेटिंग एरिया में रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों एवं गैर सरकारी संगठनों तथा भारत स्काउट एवं गाइडस के वालण्टियर्स की सहभागिता में आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।

मण्डल की रेलवे कालोनियों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें पेयजल स्थलों, नालियों की स्वच्छता, आदि की जांच की गयी तथा वहॉ पर रहने वाले रेल कर्मचारियों एवं परिवारिजनो से साफ-सफाई एवं सम्बन्धित समस्याओं के विषय में परिचर्चा की गयी। रेलवे कालोनियों में निरीक्षण के दौरान पानी निकासी, कूड़ा-निस्तारण की समस्याओं पर कालोनी निवासियों से वार्ता कर सुझाव भी लिए गए। स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों से सफाई की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक भी लिया गया तथा सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया।

आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों तथा रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश पहुॅंचाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में पोस्टर/बैनर आदि के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाया जा रहा है।      



Comments