लखनऊ मंडल में आज 24 सितम्बर 2021 को ’’गन्दगी के विरूद्ध अभियान’’ दिवस मनाया गया





लखनऊ 24 सितम्बर 2021ः भारतीय रेल द्वारा  निर्देशित स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल अभियान के अवसर पर 16 सितम्बर 2021 से 02 अक्टूबर 2021 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में आज 24 सितम्बर 2021 को ’’गन्दगी के विरूद्ध अभियान’’ दिवस मनाया गया।          

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्ग दर्शन में गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, गोण्डा जं0, बस्ती, खलीलाबाद, बादशाहनगर आदि  स्टेशनों पर विशेषकर स्टेशनों के पास 02 किमी तक आउटर यार्ड तक पटरियों पर खुले में शौच करने वालों के विरुद्ध अभियान चला कर तथा स्टेशनों पर  पैसेंजर इंटरफेस एरिया में सीसीटीवी के कैमरो के प्रयोग द्वारा कूड़ा-करकट फैलाने वालों एवं धूम्रपान करने वालों यात्रियों पर जुर्माना लगाकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत रेलवे सुपर वाइज़रों द्वारा  रेल परिसर व अपने आस पास सफाई बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया कि  रेल परिसर में गंदगी फैलाना दंडनीय अपराध है जिस पर नियमानुसार अर्थदंड लगाया जा सकता है।  

इसी क्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में ’’स्वच्छता’’ पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे रेलवे कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों तथा रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश पहुॅंचाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में पोस्टर/बैनर आदि के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाया जा रहा है।  



Comments