उच्च स्तरीय सुविधाओ से युक्त पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी मंडल के 10 स्टेशनों को आज एल एम एस सर्टिफिकेशन लिमिटेड, इंग्लैंड द्वारा “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है












वाराणसी24 सितम्बर 2021; उच्च स्तरीय सुविधाओ से युक्त पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के 10 स्टेशनों को आज एल एम एस सर्टिफिकेशन लिमिटेड, इंग्लैंड द्वारा “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इसके पूर्व बनारस स्टेशन को यह सर्टिफिकेट प्राप्त हो चूका है जिसके बाद अब वाराणसी मंडल के कुल 11 स्टेशन ISO सर्टिफाईड हो गये हैं। 


पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के लिए यह गौरव का विषय है कि वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बलिया, बेल्थरा रोड, मऊ, आजमगढ़, देवरिया सदर, भटनी, सीवान एवं छपरा स्टेशनों के स्टेशन परिसर में प्रतीक्षालयविश्राम कक्षजलपान क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण प्रदान करने और यात्री बोर्डिंग ट्रेनों के लिए पीने योग्य स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता प्रदान करने, ठोस कचरे के समुचित निस्तारण करने और उर्जा संरक्षण हेतु एल ई डी लाइटों का प्रयोग करने के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

 

    

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी। 




Post a Comment

0 Comments