वाराणसी मंडल पर चल रहे विशेष स्वच्छता अभियान पखवाड़े के अंतर्गत 24 सितम्बर, 2021 का दिन "एंटी लिटरिंग" दिवस के रूप में मनाया गया





वाराणसी। मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर2021 तक विशेष स्वच्छता अभियान”  चलाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर इस अवधि में सभी तिथियों को अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 


इसी क्रम में विशेष स्वच्छता अभियान पखवाड़े के अंतर्गत 24 सितम्बर2021 का दिन "एंटी लिटरिंग" दिवस के रूप में मनाया गया इस अभियान में पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।


इस अवसर पर दिनाँक 24 सितम्बर 2021 को  प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान तथा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन  (मंडुआडीह रेलवे स्टेशन) पर अंबिका प्रसाद सोशल डेवलपमेंट सोसायटी संस्था के महासचिव एवं समाजसेवी सचिन मिश्रा जी और उनकी टीम के द्वारा बनारस रेलवे स्टेशन पर देश तथा रेलवे स्टेशन को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु बैग वितरण किया गया। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारीगण वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/समाडी श्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव जीमंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएन.एच.एम दुष्यंत सिंह जीसीसेई/ईएन.एच.एम. पवन कुमार सिंह जीअजय दिवेदी मु.स्वा.नि/ईएन.एच.एम. जी उपस्थित रहे।


 इस स्वच्छता अभियान के दौरान पर्यवेक्षकों ने स्वयं स्वच्छता और स्वच्छ वातावरण के महत्व को समझाया गया। पर्यवेक्षक ने  स्टेशनों एवं गाड़ियों  को साफ रखने के लिए रेल यात्रियों को भी शिक्षित किया जिससे संक्रामक  बिमारियों  के प्रसार पर रोक लगाई जा सके। इस दौरान रेल कर्मचारियों द्वारा  श्रमदान और लक्षित सफाई भी की गई। इसके साथ ही  COVID-19 के प्रसार से बचने के लिए सामाजिक दूरी और मास्क के उपयोग के बारे में जागरूकता पर भी जोर दिया गया।

 

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी। 





Post a Comment

0 Comments