वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2021 तक “विशेष स्वच्छता अभियान” अन्तर्गत 21 सितम्बर, 2021 को "स्वच्छ रेलपथ" (पटरियों एवं नाला/नालियों) दिवस’ मनाया गया






वाराणसी 21 सितम्बर, 2021: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ–साथ वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2021 तक “विशेष स्वच्छता अभियान”  चलाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे पर इस अवधि में सभी तिथियों को अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत 21 सितम्बर, 2021 को "स्वच्छ रेलपथ" (पटरियों एवं नाला/नालियों) दिवस’ मनाया गया। 

जिसके तहत मंडल के वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बनारस, प्रयागराज रामबाग, आजमगढ़, मऊ देवरिया सदर, कप्तानगंज, औड़िहार, भटनी, छपरा जं, छपरा कचहरी एवं सीवान स्टेशनों की पटरियों एवं नाला/नालियों की गहन सफाई की गई, सुन्दरीकरण एवं स्वच्छता हेतु पौधे लगाए गये तथा कचरे का निस्तारण किया गया। वाराणसी सिटी , बनारस, प्रयागराज रामबाग, औड़िहार, बलिया, गाजीपुर सिटी  मऊ, भटनी, देवरिया सदर, आजमगढ, छपरा थावे एवं सीवान स्टेशनों प्रतेक मेजर सेक्शन में कम से कम एक ब्लाक सेक्शन को शून्य कचरा यानि कचरे से मुक्त करने के लिए सभी प्रयाश किया गया। इस दौरान नामित अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा कोचिंग डिपो, लाबी एवं स्टेशनों के पहुँच स्थल पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया और उन्हें गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।


      अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 






Comments