डीआरएम डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने किया ‘वातानुकूलित जन सुविधा प्रसाधन’ केन्द्र का शुभारम्भ

 



लखनऊ 22 सितम्बर 2021: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में यात्री सुविधा के विकास के क्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा बादशाहनगर स्टेशन के सरकूलेटिंग एरिया में ’’स्वच्छ सुदीप फाउण्डेशन’’ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा निर्मित एवं वित्त पोषित ‘वातानुकूलित जन सुविधा प्रसाधन’ केन्द्र का शुभारम्भ किया।

इस ’वातानुकूलित जन सुविधा केन्द्र’ में महिला एवं पुरूष व दिव्यांगजनों यात्रियों हेतु रिशेप्शन, अलग-अलग प्रसाधन, अलग-अलग स्नानघर व यूरीनल, वाशवेसिन, हैण्ड ड्रायर, मिरर आदि की सुविधा उपलब्ध है। जनसुविधा केन्द्र में महिलाओं के लिए एक ’बेबी फीडिंग रूम’ का प्रावधान किया गया है। दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु केन्द्र में प्रवेश करने के लिए ’रैम्प’ का प्रावधान किया गया है। जन सुविधा केन्द्र में प्रसाधन का उपयोग करने वाले यात्री स्वैच्छिक रूप से सहयोग राशि प्रदान कर सकते है। 

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अम्बर प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 






Comments