लखनऊ 10 सिंतबर 2021। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने आज लखनऊ मण्डल के मैलानी-नानपारा मीटर गेज रेलखण्ड के मध्य यात्री सुविधा विस्तार एवं उन्नयन कार्य के उद्देश्य से मंडल के शाखाधिकारियों की उपस्थिति में विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैलानी,भीरा खेरी, पलिया कला, दुधवा स्टेशन तथा मैलानी-नानपारा खंड पर स्थित रेलवे ब्रिज, रेलवे ट्रैक, रेलवे यार्ड, सिग्नल, क्रॉसिंग गेट्स आदि की स्थिति को देखा।
उन्होने स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल, फुट ओवर ब्रिज व प्लेटफार्मो की सफाई, विद्युत्, पेय जल तथा जल निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इसी क्रम में, मंडल रेल प्रबंधक महोदया ने निरीक्षण के दौरान मैलानी जंक्शन - नानपारा स्टेशन के मध्य मीटर गेज के विस्टा डोम कोच का ट्रायल निरीक्षण भी किया। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मनोरम वन क्षेत्र के मध्य भ्रमण हेतु पर्यटकों के लिए विस्टा डोम टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का ट्रायल किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य रेल की वाणिज्यक गतिविधियों को बढ़ाने के साथ- साथ पर्यटन को बढ़ावा देना है। सैलानी इस पारदर्शी शीशे वाले विस्टाडोम कोचों से मैलानी - नानपारा के मध्य यात्रा के दौरान प्राकृतिक जंगल के सौंदर्य के साथ मनोरम दृश्यों का आनंद उठा सकेंगे। प्रत्येक वातानुकूलित कोच में 60 यात्रियों के बैठने हेतु व्यवस्था के साथ टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध है।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 धनन्जय मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (समाडि) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी पाठक तथा अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।
महेश गुप्ता
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments