सावन सोमवार व्रत 2021 : सावन का महीना समाप्त होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार सावन के महीने का समापन 22 अगस्त 2021 को हो रहा है.
सावन सोमवार व्रत 2021 : श्रावण मास यानी सावन का महीना समाप्त होने की दिशा में बढ़ रहा है. 09 अगस्त 2021 को सावन का तीसरा सोमवार है. सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन के महीने का शिव भक्त वर्षभर इंतजार करते हैं.
सावन का महीना पंचांग के अनुसार बीते 25 जुलाई 2021 को आरंभ हुआ था. 26 जुलाई 2021 को सावन का पहला सोमवार था. पंचांग की गणना के अनुसार सावन के महीने का समापन 22 अगस्त 2021 को होने जा रहा है. इस दिन रक्षाबंधन और श्रावण पूर्णिमा का पर्व भी है.
सावन का आखिरी सोमवार : सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को था. इसके बाद सावन का दूसरा सोमवार 02 अगस्त 2021 को था. अब आने वाले 09 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है. सावन का आखिरी और चौथा सोमवार 16 अगस्त 2021 को है. सावन के महीने का समापन 22 अगस्त 2021 को होने जा रहा है.
पूजा का शुभ मुहूर्त : भगवान शिव की पूजा शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए. सावन सोमवार की पूजा में राहु काल में पूजा नहीं करनी चाहिए. राहु काल को शुभ नहीं माना जाता है. सोवान के तीसरे सोमवार यानी 09 अगस्त 2021 को पंचांग के अनुसार राहु काल का समय प्रात: 07 बजकर 26 मिनट से प्रात: 09 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. इस दिन अभिजीत मुहूर्त प्रात: 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक है.
0 Comments