भ्रष्टाचार के खिलाफ एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कड़ा एक्शन, 75 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर


मेरठ। आईपीएस प्रभाकर चौधरी ने मेरठ के एसएसपी के रूप में 15 जून को चार्ज लिया था। मेरठ जिले का चार्ज लेने से पहले ही वो चर्चाओं में आ गए थे। दरअसल, आईपीएस प्रभाकर चौधरी ने सिविल ड्रेस और प्राइवेट इनोवा गाड़ी से गुपचुप तरीके से पूरे शहर में घूमे और स्थिति का जायजा लिया था। तो वहीं, अब प्रभाकर चौधरी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोला है। प्रभाकर चौधरी ने 75 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जारी किया था हेल्पलाइन नंबर : 

दरअसल, यह कार्रवाई गोपनीय जांच रिपोर्ट, व्हाट्सएप पर मिली शिकायतों की जांच और एसपी-सीओ स्तर के अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मेरठ जिले का चार्ज संभालने के बाद पुलिस विभाग में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि थानों और चौकियों में अगर कोई पुलिस वाला रिश्वत मांगता है तो पीड़ित व्यक्ति उन्हें कॉल करें।

गोपनीय जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई : 

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा था कि 'एक रुपया किसी पुलिस वाले को देने की जरूरत नहीं है। शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा और रिश्वत मांगने वाले पुलिसकर्मी पर विभागीय कार्रवाई होगी।' तो वहीं, अब बुधवार 07 जुलाई को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 75 पुलिसकर्मी एक साथ लाइन हाजिर कर दिए। यह पुलिसकर्मी अपराध पर शिकंजा कसने के नाम पर थानों में सालों से जमे हुए थे। एसएसपी ने एक सप्ताह पहले एक टीम गठित की, जोकि थानों की गोपनीय जांच कर रही थी। थाने में कौन पुलिसकर्मी क्या करता है, उसकी क्या शिकायत है। इसकी जांच रिपोर्ट पुलिस टीम ने दी। उसके बाद उन पुलिसकर्मियों के नाम लिस्ट में शामिल किये गए।

75 पुलिसकर्मियों को भेजा गया लाइन: SSP प्रभाकर चौधरी : 

बताया गया है कि इन पुलिसकर्मियों के लाइन हाजिर होने का पीड़ा सबसे ज्यादा थानेदारों को है। लाइन हाजिर होने की लिस्ट में दो दरोगा, चार थाने की जीप चलाने वाले चालक, 37 कांस्टेबल और 32 हेड कांस्टेबल शामिल है। तो वहीं, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसको लेकर 75 पुलिसकर्मियों को लाइन में भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात पुलिस वालों को थाने में भेजा जा रहा है। थानों में रहने का एक निर्धारित समय है, जिसमें कई पुलिस वालों का समय पूरा हो गया है।

2010 बैच के IPS अफसर हैं प्रभाकर चौधरी : 

प्रभाकर चौधरी 2010 के बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी करने के बाद एलएलबी की पढ़ाई की। प्रभाकर चौधरी बलिया, बुलंदशहर, कानपुर में एसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं। उन्हें वाराणसी के एसएसपी की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। बीते 15 जून को उन्हें मेरठ का एसएसपी बनाया गया। इससे पहले वह मुरादाबाद के एसएसपी थे।

स्टूडेंट की तरह बैग टांग कर एसपी का चार्ज संभालने पहुंचे थे : 

प्रभाकर चौधरी अपने खास अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं। उस समय भी वह काफी चर्चा में आए थे जब वह पीठ पर स्टूडेंट की तरह बैग टांग कर और रोडवेज बस में सवार होकर कानपुर एसपी का चार्ज संभालने पहुंचे थे। एक कार्यक्रम में प्रभाकर चौधरी ने अपने आईपीएस बनने के पीछे दिलचस्प कहानी बताई थी। उन्होंने बताया था कि वह केमिस्ट्री का लेक्चरर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें आईपीएस बना दिया।

साभार-OneIndia Hindi





Post a Comment

0 Comments