45 रु में 45 दिन चलेगा मोबाइल, मिलेगा 10 जीबी डेटा, जानिए किस कंपनी है प्लान


नई दिल्ली, जुलाई 10। सभी टेलीकॉम कंपनियां हर दूसरे दिन नये-नये प्लान पेश करती रहती हैं। हाल ही में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो सहित एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) ने भी कई प्लान पेश किये हैं। बता दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी कुछ बढ़िया प्लान लॉन्च किए। इस बीच एक और 50 रु से सस्ता प्लान आया है। जानते हैं उस प्लान की डिटेल।

बीएसएनएल का नया प्लान : जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वो बीएसएनएल का है। यह एक बेहद सस्ता प्लान है। मगर ध्यान रहे कि यह फर्स्ट रिचार्ज कूपन है, जिसे प्रमोश्नल पीरियड के लिए लॉन्च किया गया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 45 रु वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 45 दिन की है। आपको 45 दिनों के लिए 10 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट मिलेगा।

जानिए प्लान के बाकी बेनेफिट : बीएसएनएल के नये प्लान में आपको 100 एसएमएस भी मिलेंगे। ये प्लान 6 अगस्त तक वैलिड है। 45 दिन की वैलिडिटी के बाद आप आराम से कोई और प्लान चुन सकते हैं। बीएसएनएल के अन्य फर्स्ट रिचार्ज कूपन के बारे में बात करें तो इसने हाल ही में अपने 249 रुपये के प्रीपेड प्लान को रेगुलर कर दिया है, जिसकी वैलिडिटी 60 दिनों की है।

249 रु वाले प्लान के बेनेफिट : उपयोगकर्ताओं को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट मिलता है। यह प्लान डेली 2 जीबी डेटा बेनेफिट के साथ आता है। इसके बाद डेटा स्पीड 40 केबीपीएस तक कम हो जाती है। आपको इस प्लान मे रोज 100 मुफ्त एसएमएस भी मिलते हैं। एयरटेल, वीआई और जियो ग्राहकों के लिए भी बीएसएलएन के 45 रु वाले जैसे प्लान हैं, जिनका मुकाबला बीएसएनएल के नए 45 रु वाले फर्स्ट रिचार्ज कूपन के साथ होगा।

बीएसएनएल का फ्री सिम ऑफर : बीएसएनएल ने 1 जुलाई 2021 से 30 सितंबर 2021 तक के लिए नए और साथ ही एमएनपी पोर्ट-इन ग्राहकों को मुफ्त 4 जी सिम कार्ड देने का ऐलान किया है। यह ऑफर पहली बार इस साल अप्रैल में पेश किया गया था और जून में समाप्त होने वाला था। मगर कंपनी ने मुफ्त 4जी सिम ऑफर को सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया। हालाँकि अभी तक यह ऑफर केरल सर्कल में उपलब्ध है और अन्य टेलीकॉम सर्किलों तक भी इसका विस्तार हो सकता है। बीएसएनएल के 4जी सिम कार्ड की कीमत 20 रुपये है जो नए यूजर्स के लिए माफ कर दी जाएगी। साथ ही एमएनपी पोर्ट ग्राहकों से भी यह चार्ज नहीं लिया जा रहा। मगर ग्राहकों को 100 रुपये से अधिक का पहला रिचार्ज कूपन लेना होगा। बीएसएनएल फ्री 4जी सिम ऑफर का लाभ बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्रों (बीएसएनएल सीएससी) और बीएसएनएल के रिटेल आउटलेट से लिया जा सकता है।

एक और सस्ता प्लान : बीएसएनएल का एक और नया प्लान है। इस प्लान की कीमत 94 रु है। प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। आपको 90 दिन के लिए 3 जीबी डेटा मिलेगा। कॉलिंग के लिए आपको कुल 100 मिनट्स मिलेंगे।






Comments