बलिया : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों की बिन्दुवार की समीक्षा



प्रत्येक गांव में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाए

गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी पर लापरवाही न हो उसकी व्यवस्था कर ली जाय

बलिया। जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों की बिन्दुवार समीक्षा की। जिले में 6300 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इन महिलाओं ब्लड जांच किया जाता है। सभी ब्लॉकों में एक कमेटी गठित किया गया है उस कमेटी के माध्यम से कार्य कराएं और डाटा को अपडेट कराने को कहा। जनपद के पीएचसी/सीएचसी व प्राइवेट अस्पतालो में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी हो रही है या नहीं इसकी रिपोर्ट अपडेट किया जाय। प्राइवेट अस्पतालों में कैसे रिपोर्ट इक्कट्ठा करना है इसकी एक बैठक कर लिया जाय और लेटर के माध्यम से अवगत कराया जाय। गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी पर लापरवाही न करें उसकी सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए।

जिले में लगभग दो हजार गर्भवती महिलाओं का भुगतान नहीं हुआ है। उसको तत्काल भुगतान किया जाए और भुगतान के समय प्रतिदिन अपडेट कराये। सभी एनएम को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं का रजिस्टर ठीक रखें और रजिस्टर में सही आंकड़े अपडेट होना चाहिए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए, अगर निरीक्षण के समय पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी। जनपद में 03 अगस्त को 36000 कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है इसकी तैयारी पहले से कर लिया जाए। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये देने की व्यवस्था है। जिले में लगभग 78980 गर्भावती महिलाओं के खाते में पैसा भेज दिया गया है। जिन ब्लॉकों में गर्भवती महिलाओं का पेंडिंग अप्रूबल है उसको तत्काल अपडेट कराएं ताकि महिलाओं का भुगतान किया जा सके। टीबी रोगियों को चिन्हित कर नोटिफिकेशन अपडेट कराएं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। गांव-गांव में जाकर कैंप लगाकर प्रतिदिन लगभग पांच से छः हजार कार्ड बनाया जाए। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 

बैठक में प्रभारी सीएमओ हरिनंदन प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित हैं।



Comments