लखनऊ मंडल : बिना टिकट यात्रा, गंदगी फैलाने व मास्क न लगाये जाने के विरुद्ध चला चेकिंग अभियान





लखनऊ 18 जुलाई 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा शनिवार दिनांक 17 जुलाई 2021 को देर शाम, लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर, मण्डल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री अम्बर प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक, सुरेश कुमार संखवार एवं स्टेशन डायरेक्टर/लखनऊ जं0 गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रा तथा स्टेशन परिसर में बिना मास्क लगाए पाए जाने एवं गंदगी फैलाने के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गाड़ी संख्या-02554, 05044, 02593, 05010, 02533, 02538, 02108, 05085 एवं 02229 इत्यादि गाड़ियों में जाँच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रियों के 125 केस पकड़े गये जिनसे रूपये 111600/-किराए एवं जुर्माने के रूप में, बिना मास्क के 36 केस पकड़े गए जिनसे रूपये 3600/- एवं गंदगी फैलाने के 02 केस पकड़े गये जिनसे रूपये 200/-,कुल रूपये 115400/- (एक लाख पन्द्रह हजार चार सौ मात्र) वसूला गया।

      पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन द्वारा रेल उपभोक्ताओं एवं आम जनता से यह अपील की जाती है कि वह बगैर उचित यात्रा टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट के स्टेशन परिसर में प्रवेश न करें। स्टेशन परिसर व यात्रा के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें एवं गंदगी न फैलाये। स्टेशन परिसर में बिना मास्क लगाए पाए जाने तथा गंदगी फैलाते हुए पकड़े जाने पर दंड के भागी होंगे। अभियान के अंतर्गत इस प्रकार के औचक निरीक्षण मंडल के अन्य स्टेशनों पर आगे भी जारी रहेंगे।

      इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक एम के जैन व पाल शेफर्ड तथा टीटीई- पूनम डे, सृष्टि, मुजीबुल हक, अजीजुल, रितेश श्रीवास्तव, अफजल, नितिन सरकारी, साजिद जहीर, एम एस दीक्षित, ललित मेसी एवं उमरेश मीना तथा रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह, श्रीमती सुमन यादव व कांस्टेबल उर्मिला, रानी, धीरेन्द्र यादव व नरेन्द्र सिंह शामिल थे।

                                          जन संपर्क अधिकारी
                                           पूर्वोत्तर रेलवे  लखनऊ



Comments