स्व.मुरली माहेश्वरी जी की स्मृति पर टाऊन हाल के मैदान में श्रद्धांजलि व वृक्षारोपण



बलिया। ,आज प्रातः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया के प्रेरणा से व जिला प्रचारक श्री सत्येंद्र जी, मा.नगर संघचालक श्री बृजमोहन जी व मा. सह नगर संघचालक श्री परमेश्वरनश्री जी की उपस्थिति व निर्देशन में संघ के स्वयंसेवकों व स्वर्गीय मुरलीधर महेश्वरी की परिवार के सदस्यों द्वारा सेवा सत्संग समिति की आधारशिला रखने वाले स्मृतिशेष गोलोक धाम वासी स्वर्गीय मुरली माहेश्वरी जी की स्मृति में टाऊन हाल (बापू भवन) के मैदान में वृक्षारोपण किया गया, जिसके तहत इस मुरली उपवन में कदम्ब, अशोक, नीम, छितवन व आंवले आदि के 18 वृक्षों का रोपण किया गया तथा उन पौधों के सुरक्षार्थ उनको लोहे की जाली से से घेरा गया। 

सर्वप्रथम स्वर्गीय महेश्वरी जी के परिवारीजनों व संघ के पदाधिकारियों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी उसके बाद वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यवाह श्री हरनाम जी ने बताया कि पुराणों में वर्णन मिलता है कि जीवन में लगाये गए वृक्ष अगले जन्म में संतान के रूप में प्राप्त होते हैं। उन्होंने बताया कि एक वृक्ष दस पुत्रों के बराबर होता है जिला प्रचारक सत्येंद्र जी ने वृक्षो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि वृक्षों का पर्यावरण के संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वृक्ष धरा का भूषण होता है। वर्तमान समय में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की वजह से प्रदूषण बढ़ा है जिसका प्रकोप कोरोना काल मे  ऑक्सिजन की कमी के रूप में हम सभी ने देखा है। भविष्य में भरपूर मात्रा में नैसर्गिक ऑक्सीजन मिले इसके लिए आज से ही अभियान आरम्भ करने की आवश्यकता है। मा. सह नगर संघचालक श्री परमेश्वरनश्री जी ने स्वर्गीय मुरली जी द्वारा किये गए धार्मिक व सामाजिक कार्यों को विस्तार से बताया।

इस अवसर पर श्री सत्यनारायण महेश्वरी, नीलेश महेश्वरी, स्वर्गीय मुरली महेश्वरी जी के पुत्रगण विकाश महेश्वरी, विशाल महेश्वरी, निधेश माहेश्वरी, संघ के जिला कार्यवाह हरनाम सिंह, श्री रामकुमार तिवारी, जिला सेवा प्रमुख डॉ सन्तोष तिवारी, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख सत्यव्रत जी, प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन, नगर प्रचारक सचिन, श्री रामबदन जी, आशीष गुप्ता, संजय वर्मा, रवि सोनी, नितेश पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय आदि स्वयंसेवक बन्धु उपस्थित थे।

रिपोर्ट:- *चन्दन कुमार*



Comments