यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तारीख का ऐलान, मतदान और मतगणना एक ही दिन

 

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। मतदान और मतगणना एक ही दिन होगी। दोपहर 3:00 बजे के बाद से मतगणना का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा


-राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से तारीख का ऐलान कर दिया गया


-बीजेपी सरकार अब राज्य में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तैयारी में जुटी


-8 जुलाई के दिन ही नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद से उनकी समीक्षा होगी 


उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत में दमदार प्रदर्शन के बाद यूपी की बीजेपी सरकार अब राज्य में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव कराने की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए यूपी के राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से तारीख का ऐलान कर दिया गया है।


8 जुलाई को नामंकन के साथ होगी समीक्षा : राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 826 पदों पर ब्लॉक प्रमुख के चुनावों के लिए तारीखों का चयन कर लिया गया है। तय की गई तारीखों के मुताबिक, आगामी 8 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सभी उम्मीदवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से 8 जुलाई के दिन ही नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद से उनकी समीक्षा का कार्यक्रम तय किया गया है, जोकि समीक्षा कार्य पूरा होने तक निरंतर चलता रहेगा।

9 जुलाई को नामांकन वापसी का मौका : राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना नामांकन पत्र या उम्मीदवारी वापस लेने का एक मौका भी दिया जाएगा। आयोग की ओर से तय की गई तारीख के मुताबिक, 9 जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।

10 जुलाई को मतदान और मतगणना : राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव के अंतिम पड़ाव कहे जाने वाले मतदान और मतगणना को लेकर एक ही दिन निर्धारित किया गया है। आयोग की ओर से जारी किए गए पत्र के मुताबिक, आगामी 10 जुलाई को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान करने का समय निश्चित किया गया है। वहीं, इसी दिन दोपहर 3:00 बजे के बाद से मतगणना का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा।






Comments