पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल चिकित्सालय में 250 एल पी एस क्षमता का आक्सीजन उत्पादन संयन्त्र लगाने की सहमती


वाराणसी 05 जुलाई2021कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे का मंडल चिकित्सालय मंडल रेल प्रबन्धक श्री विजय कुमार पंजियार के नेतृत्व में लगातार तैयारी करते हुए आधुनिक चिकित्सा उपकरणों एवं संसाधनों से अपने को पूरी तरह लैश कर रहा है। इसी क्रम में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक ने सी एस आर के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवेवाराणसी मंडल चिकित्सालय में 250 एल पी एस क्षमता का आक्सीजन उत्पादन संयन्त्र लगाने की सहमती दी है

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक ने 250 एल पी एस का आक्सीजन उत्पादन संयन्त्र वाराणसी के मंडल रेलवे चिकित्सालय में लगाने के लिए गोवा की कंपनी अगस्तया एरोवर्क्स के पक्ष में रूपये 35,70,000 (पैंतीस लाख सत्तर हजार रूपये) का क्रय आदेश जारी कर दिया है तथा कंपनी ने पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल चिकित्सालय में एक माह के अन्दर आक्सीजन उत्पादन संयन्त्र स्थापित करने की सहमती दी है।


मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा०एम.एस.नबियाल एवं वरिष्ठ मंडल सामाग्री प्रबंधक श्री ए.के.जायसवाल के अथक प्रयासों के फलस्वरूप मंडल चिकित्सालय वाराणसी में 250 एल पी एम क्षमता का आक्सीजन उत्पादन संयन्त्र स्थापना की योजना मूर्त रूप लेने जा रही है।


यह उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल चिकित्सालय में आक्सीजन उत्पादन संयन्त्र की स्थापना से इस चिकित्सालय के सभी बेड आक्सीजन की सुविधा से लैस हो जायेंगे तथा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल का चिकित्सालय आक्सीजन के  मामले में आत्मनिर्भर हो जायेगा जिससे गंभीर रोग से ग्रस्त मरीजों को बहुत राहत मिलेगी।

      

 

अशोक कुमार

जन सम्पर्क अधिकारीवाराणसी। 





Comments