प्रशांत महासागर में मिला दुर्लभ पारदर्शी ऑक्‍टोपस, वैज्ञानिकों के उड़े होश


प्रशांत महासागर में एक दुर्लभ पारदर्शी ऑक्‍टोपस वैज्ञानिकों को मिला है। इस ऑक्‍टोपस की केवल नसें, आंखें और पचाने वाले तंत्र ही दिखाई दे रहे हैं। इस पारदर्शी ऑक्‍टोपस को देखकर वैज्ञानिक भी दंग रह गए हैं।

फोनिक्‍स द्वीप

समुद्र का अथाह जल अपने अंदर कई रहस्‍य समेटे हुए है। एक ऐसे ही रहस्‍य से हाल ही में श्मिट समुद्र संस्‍थान के वैज्ञानिकों को दो-चार होना पड़ा। एक अभियान के दौरान वैज्ञानिकों को प्रशांत महासागर में फोनिक्‍स द्वीप के पास एक शीशे की तरह से पारदर्शी ऑक्‍टोपस दिखाई दिया। इस ऑक्‍टोपस का असली नाम Vitreledonella richardi है और इसका कुछ ही हिस्‍सा दिखाई देता है।

वैज्ञानिकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जिसे अब सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। इस ऑक्‍टोपस की प्रकाश संबंध नसें, आंखें और पचाने वाले तंत्र को ही केवल देखा जा सकता है। इसकी वजह से इस जीव को देखना पूरी दुनिया में दुर्लभ माना जाता है। इससे पहले तक वैज्ञानिकों को पारदर्शी ऑक्‍टोपस के बारे में जानने के लिए नमूने का इस्‍तेमाल करना होता था।

बेहद खास होते हैं ये ऑक्‍टोपस

श्मिट संस्‍थान के मरीन बॉयोलॉजिस्‍ट को हाल ही में करीब 20 मिनट तक इस दुर्लभ ऑक्‍टोपस को देखने का मौका मिला। इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किए गए इस जीव के वीडियो में एलियन जैसा यह ऑक्‍टोपस फोनिक्‍स द्वीप के पास तैरता नजर आ रहा है। वीडियो में काफी खुश नजर आ रहे एक बॉयोलॉजिस्‍ट ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे अच्‍छा वीडियो होने जा रहा है। एक अन्‍य ने कहा वाकई यह शानदार है।





Comments