बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 13 जुलाई से चल रही है। नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय एवं कुलानुशासक डॉ. अरविन्द नेत्र पाण्डेय लगातार परीक्षा-केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इनके अलावा विश्वविद्यालय की ओर से उड़ाका दल की दो टीमें भी गठित की गई हैं, जो लगातार परीक्षा- केंद्रों का दौरा कर रही हैं और यह सुनिश्चित कर रही हैं कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। इस क्रम में उड़ाका दल की टीम ने आज (14 जुलाई को) सुबह की पाली में विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान तीन विद्यार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा। इनमें से 01 विद्यार्थी देवेन्द्र महाविद्यालय, बेल्थरारोड से, 01 विद्यार्थी स्वतंत्रता सेनानी महाविद्यालय, भीमपुरा से और 01 विद्यार्थी फतेहबहादुर महाविद्यालय, ससना- बहादुर पुर से पकड़ा गया। कुलपति महोदया ने कहा कि हम नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध हैं और इसके लिए आगामी परीक्षा में भी हम इसी प्रकार सक्रिय रहेंगे।
0 Comments