”दुर्लभ” सांप 3 करोड़ में बेचा जा रहा, पुलिस ने पकड़ा तश्कर को

 


चंडीगढ़। सेक्टर 17 थाना की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बेशकीमती सांप सैंड बोए सांप की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को सांप के साथ पकड़ा है. पकड़े गए आरोपी की पहचान पठानकोट निवासी रवि के रूप में हुई है जो सैंड बोए स्नेक बेच रहा था. बाजार में इसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है. पुलिस ने योजना के तहत आरोपी को पकड़ा. आइए आपको सारा वाकया बताते हैं दरअसल एक व्यक्ति सैंड बोए स्नेक की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने योजना बनाते हुए व्यक्ति से सांप की डील की और उसे चंडीगढ़ बुला लिया तथा बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने डम्मी ग्राहक बनकर डेढ़ करोड़ में स्नेक की डील की थी. सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड बताई जा रही है.




Comments