Lord Shiva Puja : सोमवार (Monday) का दिन भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. ऐसे में कहा जाता है कि अगर सोमवार को भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामना पूरी होती है. शिव सदा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. मान्यता है कि भगवान शिव को खुश करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए. आइए आपको बताते हैं भगवान शिव का जल से क्यों है खास संबंध. जानें ये 10 रोचक तथ्य :-
1. कहते हैं कि विष्णु जी जल में निवास करते हैं लेकिन जलाभिषेक भगवान शिव का होता है. पौराणिक कथानुसार शिव जी जमे हुआ जल वाले स्थान पर रहते हैं. जमे हुए अर्थात बर्फ वाले स्थान कैलाश पर निवास करते हैं जहां कैलाश मानसरोवर भी है.
2. शिवलिंग के 3 हिस्से होते हैं. पहला हिस्सा जो नीचे चारों ओर भूमिगत रहता है. मध्य भाग में आठों ओर एक समान पीतल बैठक बनी होती है. अंत में इसका शीर्ष भाग, जो कि अंडाकार होता है जिसकी पूजा की जाती है. इस शिवलिंग की ऊंचाई संपूर्ण मंडल या परिधि की एक तिहाई होती है. ये 3 भाग ब्रह्मा (नीचे), विष्णु (मध्य) और शिव (शीर्ष) के प्रतीक हैं. शीर्ष पर जल डाला जाता है, जो नीचे बैठक से बहते हुए बनाए गए एक मार्ग से निकल जाता है. कहते हैं कि संपूर्ण ब्रह्मांड उसी तरह है जिस तरह कि शिवलिंग का रूप है.
3. भगवान शिव का खास माह सावन का महीना है जो कि बारिश का महीना होता है. इस पूरे माह बारिश होती रहती है.
4. भगवान शिव के कई ऐसे मंदिर है जहां शिवलिंग जल में ही डूबे रहते हैं या शिवलिंग के उपर झरने का पानी गिरता रहता है.
5. अमरनाथ में बर्फ का जो शिवलिंग निर्मित हुआ है वह एक एक बूंद जल टपकने के कारण ही हुआ है.
6. शिव जी के मस्तक पर गंगा और चंद्र विराजित हैं जो कि जल से ही संबंधित हैं.
7. समुद्र मंथन के दौरान निकले हलाहल अर्थात कालकूट नामक विष को पीने के कारण शिव जी के शरीर में गर्मी बढ़ गई थी और उनका मस्तक गर्म हो गया था. मान्यता है कि विष का प्रभाव कम करने के लिए ही शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है.
8. कई मंदिरों में शिवलिंग के ऊपर कलश भी लगा होता है, जिससे लगातार 24 घंटे जल की बूंदें गिरती रहती हैं. इसलिए जल से उनका अभिषेक करने से उत्तम फल मिलता है.
9. जब बारिश नहीं होती है तो कई जगहों पर शिवलिंग को जल में डूबो दिया जाता है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से जल्द बारिश शुरू हो जाती हैं.
10. शिव पुराण के अनुसार जल ही शिव है और शिव ही जल है.
साभार-Hindi.countryconnect.in
0 Comments