गोरखपुर 23 जून, 2021: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 21 जून, 2021 को निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल बहराइच एवं अपराध आसूचना शाखा, गोण्डा द्वारा जनसेवा केन्द्र रूसिया बाजार, बहराइच पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को टिकटों के अवैध कारोबार मे लिप्त 24 अदद् ई-टिकट के साथ पकड़कर रेल अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। 22 जून, 2021 को निरीक्षक/अपराधा आसूचना शाखा गोरखपुर एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट,देवरिया द्वारा सी.एम.एस. जनसेवा केन्द्र, रानापार झंगहा, गोरखपुर के दुकान पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को 16 अदद् ई-टिकट के साथ गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया पर रेल अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। 22 जून, 2021 को गाड़ी संख्या-02521 के अनुरक्षण दल,रेलवे सुरक्षा बल को 14 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला, जिसे रेलवे सुरक्षा बल चैकी, ऐशबाग के माध्यम से चाइल्ड लाइन,लखनऊ को सुपुर्द किया गया। 22 जून,2021 को रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर को प्लेटफार्म संख्या-3 पर 13 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला, जिसे चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया।
0 Comments