एडीआरएम (ऑपरेशन) श्री एस पी एस यादव ने किया निम्न स्टेशनों का निरीक्षण

 



वाराणसी 25 जून, 2021; मानसून के मौसम में यात्रियों की सुख-सुविधा तथा वाराणसी मंडल पर  अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने के उद्देश्य से अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) श्री एस.पी.एस. यादव ने अधिकारियों समेत देवरिया सदर, सीवान एवं छपरा के गुड्स शेड, माल गोदामों का निरीक्षण किया और व्यापारियों से बात की। 

अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) श्री एस पी एस यादव ने आज सीवान जं.रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया और संबंधित को निर्देश दिया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ &एफ श्री आलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम श्री जे.के.सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर, सहायक मंडल सिगनल इंजीनियर, मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।

श्री यादव अधिकारियों समेत अपराह्न 14:00 बजे सीवान पहुँचे थे। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री प्रतीक्षालय, पे एण्ड यूज शौचालय, आरक्षण केंद्र, अनारक्षित टिकट काउंटर, सामान्य यात्री हाल, गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, कार एवं मोटरसाइकिल पार्किंग स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं सफाई पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने पे एण्ड यूज की सेनेटरी फिटिंग्स ठीक कराने, स्टोर रूम को व्यवस्थित रखने, अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट बुकिंग हाल का लीकेज ठीक करने, प्रकाश बढ़ाने तथा मोबाइल चार्जिंग पॉइंट बनाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने यात्री प्रतीक्षालयों में सफाई, कर्मचारी रनिंग रूम के बाथरूमों का दरवाजा बदलने एवं रख-रखाव के सम्बन्ध में विशेष निर्देश दिया। तदुपरान्त अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सीवान गुड्स शेड का निरीक्षण कर  स्थानीय व्यापारियों से संवाद  कर व्यापार समूहों एवं उद्योगों के साथ समन्वय स्थापित कर 24 घंटे 7 दिन माल यातायात रेल परिवहन सुविधा की ओर आकर्षित करने  का प्रयास किया। इसके साथ ही व्यापारियों एवं व्यापार समूहों एवं उद्योगों से प्राप्त सुझावों अथवा प्रस्तावों पर त्वरित  विश्लेषण कर माल परिवहन को सुगम बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आस्वासन दिया।

इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक ने देवरिया सदर स्टेशन का भी निरीक्षण किया था और सीवान के निरीक्षण के बाद वे छपरा एवं बलिया के निरीक्षण के लिए रवाना हुए।

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments