उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से प्रशिक्षार्थी होंगे लाभान्वित

बलिया। जनपद के सभी राजकीय/निजी आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थियों को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित किया जाना है, ऐसे प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थियों जिनके माता-पिता की कोविड-19 के संक्रमण बीमारी के कारण मृत्यु हो गई हो अथवा जिनके माता अथवा पिता में से किसी एक की ही 01 मार्च, 2020 से पूर्व मृत्यु हो गई थी तथा दूसरे की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण महामारी के दौरान हो गई हो, अथवा वैध संरक्षण की कोविड-19 के दौरान मौत हो गई थी, अथवा 18 वर्ष तक के वे सभी प्रशिक्षणरत व प्रशिक्षार्थी कोविड-19 के संक्रमण महामारी के कारण माता-पिता में से आय अर्जित करने वाले अभिभावक खो दिया हो तथा वर्तमान में जीवित माता या पिता सहित परिवार की आय दो लाख प्रति वर्ष से अधिक न हो, किसी भी कारणों के अंतर्गत आईटीआई में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थी यदि ग्रसित है तो वे तत्काल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया एवं संबंधित निजी आईटीआई पर दो दिनों में आवेदन जमा करें जिनके नाम की सूची शासन को प्रेषित किया जा सके। यह जानकारी  राजकीय औद्योगिक आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान भूपेंद्र कुमार पाल ने दी है।



Comments