बलिया : जनपद की समस्त फुटकर आबकारी दुकानें तिथिवार बन्द रहेगी

बलिया। जनपद के विकास खंड के ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र/स्थलों पर सदस्य ग्राम पंचायत/ग्राम प्रधान पंचायत/सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पद/वार्ड पर मतदान 12 जून को पूर्वान्ह 07 बजे से अपराह्न 06 बजे तक संपन्न होना है। 

जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने बताया है कि जनपद में संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 में जिले के क्षेत्रों में तिथिवार आबकारी दुकानों (देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शाप, भांग, बार एवं ताड़ी की फुटकर बिक्री की दुकानों को पूर्णतः बंद रहेगी। जिसमें मतदान 12 जून को जनपद की समस्त फुटकर आबकारी दुकाने 10 जून को सायं 06 बजे से 12 जून को शाम 06 बजे तक तथा मतदान समाप्त होने तक, जो बाद में हो। 14 जून को जनपद के विकास खंड नगरा, चिलकहर, बेलहरी, सीयर, हनुमानगंज, गड़वार, दुबहड़, रसड़ा, मुरली छपरा, बैरिया, रेवती, सोहाव एवं पंदह मतगणना स्थल से 08 किमी की परिधि में आने वाली समस्त फुटकर आबकारी दुकाने मतगणना प्रारंभ होने से मतगणना की समाप्ति तक बंद रहेगी।



Comments