योगीराज में खुलेआम गुंडागर्दी! दरिंदों ने लड़की को छत पर से फेंका-रीढ़ की हड्डी टूटी, परिजनों को पीटा


भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शासनकाल में महिला सुरक्षा के लिए भले ही कई कड़े कदम उठाए। लेकिन इसके बावजूद राज्य में अपराध का स्तर कम नहीं हुआ है।

यह खौफनाक वारदात मथुरा जिले के कोतवाली थाना छाता क्षेत्र में सोमवार रात की बताई जा रही है, जो मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर तीन में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां, तीन युवकों ने एक 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ मारपीट कर उसे दो मंजिला घर की छत से नीचे फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।  पीड़िता गंभीर रूप से घायल है और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुई, फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वारदात का वीडियो
दरअसल, यह खौफनाक वारदात मथुरा जिले के कोतवाली थाना छाता क्षेत्र में सोमवार रात की बताई जा रही है, जो मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर तीन में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

हमलावरों ने पहले पूरे परिवार को पीटा..फिर बेटी के पास पहुंचे
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीनों आरोपी उनकी बेटी को पिछले एक साल से परेशान कर रहे हैं। कई बार उनको समझाया गया, लेकिन फिर वह बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हैं। सोमवार रात करीब 8 बजे मेरे मोबाइल पर एक अनजाने नंबर से फोन आया और पूछने लगे क आप घर पर हैं कि नहीं, मैंने कहा कि मैं घर पर नहीं हूं। इसके बाद तीन युवक एक बाइक से आए और धमकाते हुए अंदर घुस गए। पहले उन्होंने पत्नी और बेटे के साथ मारपीट की, इसके बाद बेटी के साथ मारपीट करने लगे।

परिजन चीखते रहे और बेटी को छत से फेंक दिया
पिता ने बताया कि मैं चीखता रहा और हमलावरों ने कुछ देर बाद बेटी को दो मंजिल मकान की छत से नीचे फेंक दिया। एस पी देहात श्रीश चंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में लड़की सड़क पर नीचे गिरती हुई दिख रही है। जिसे वहां से गुजरने वाले लोगों ने भी देखा है।  जल्द ही तीसरा आरोपी भी पुलिस की हिरासत में होगा।

साभार- बोलता उत्तर प्रदेश




Comments