विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधरोपण


गाजीपुर। जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस पर अनेकों संस्थानों व सरकारी कार्यालयों में पौधा लगाकर मनाया गया वही आर एस एस के आवाहन पर काशी प्रांत नहीं नीम व पीपल का पौधा लगाया इसके तहत जनपद गाजीपुर के पर्यावरण प्रमुख कृपा शंकर राय एडवोकेट नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी खंड कार्यवाहक ने अपने अपने क्षेत्र में नीम और पीपल का वृक्ष लगाकर पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने और आने वाले समय में वातावरण की कमी ना रहे इसका संकल्प लिया।

इसी क्रम मैं संघ कार्यालय रायगंज पर जिला प्रचारक सुशील जी ने अर्जुन का पौधा लगाया इसके अलावा नगर के सिटी इंटर कॉलेज में आलोक जी सिटी रेलवे स्टेशन अधीक्षक रामायण यादव ने नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया। वही रामलीला मैदान लंका पर शारीरिक प्रमुख हर्ष वह नगर कार्यवाहक अनुज के नेतृत्व में पीपल का पौधा लगाया गया और नगर के महादेवा मंदिर गोरा बाजार में दारा पंडित जी के नेतृत्व में पीपल का पौधा लगाया गया इसके अलावा जमानिया कासिमाबाद मोहम्मदाबाद धारानगर रेवतीपुर भदौरा शिवराई बिजनौर आदि स्थानों पर पौधा लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। 

रिपोर्ट- पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी पत्रकार गाजीपुर



Comments