बलिया : 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का आज यहां होगा टीकाकरण

 


बलिया: जिले के 6 ब्लाक दुबहर, बेलहरी, गड़वार, बेरूआरबारी, चिलकहर व पंदह के 80 केंद्रों पर आज (21 जून) घर के नजदीक वैक्सीन केंद्र बनाकर टीकाकरण का कार्य संपन्न किया जाएगा। इन केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण सत्र स्थल पर ही पंजीकरण कर टीका लगाया जाएगा। सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने दी। उन्होंने अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इन ब्लॉकों के 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग जाकर टीकाकरण कराएं और कोरोना से अपने परिवार, मित्र व सगे संबंधियों को बचाएं।

इन 6 ब्लॉकों के इन गांवों में होगा टीकाकरण:-

1- दुबहर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बसरिकापुर-01 व 02, शत्रुघ्न चौबे का द्वार बिशुनपुरा, शिवजी कोटेदार का द्वार ओझवलिया, सूर्य देव कुर्मी का द्वार डामरछपरा, मान्ती आशा के द्वार दूबे का छपरा, उपकेंद्र कछुआ, शोभा वर्मा आशा के द्वार कछुआ, प्राथमिक विद्यालय दोपही, योगेंद्र राम का द्वार कछुआ पोखरा, योगी बाबा का द्वार रामपुर टीटीही ,अजीत राम के द्वार पर टीकाकरण होगा।

2- बेलहरी ब्लॉक:- उप केंद्र सोनवानी ,अशरफ अंसारी सोनवानी, प्राथमिक विद्यालय सोनवानी, दानबाबा मंदिर, कटही, बबुआपुर, कृपालपुर, रोहुआ उप केन्द्र, रोहुआ, स्वास्थ्य केंद्र रोहुआ, मेघामठ, उपकेंद्र सोनवानी, बदुआपुर।

3- गड़वार ब्लॉक:- उपकेंद्र पचखोरा, आंगनबाड़ी केंद्र पचखोरा, सामुदायिक केंद्र पचखोरा, पचखोरा प्राथमिक विद्यालय, परानपुर सरिचरा, पचखोरा डीघा, हल्दिया, आँगनबारी केन्द्र पटपर, उपकेंद्र धनवती धुरा, प्राथमिक विद्यालय, धनवतीपुरा मदरसा व प्राथमिक भवन, पीपराकला प्राथमिक पाठशाला, पीपराकला, कुकुरभूका आँगनवाड़ी केन्द्र, पचखोरा (देवानंद गिरी का घर), धनवती पुरा (प्रेमचंद्र वर्मा का घर)

4- पंदह ब्लॉक:- पंदह पंचायत भवन, पंदह दरबारी का घर, भारतेंदु राय के घर, सुधीर राय के घर, धनेजा गीता आशा, इटही राजू यादव का द्वार, गुलाब राम उनेदा, बिछीबोझ जूनियर हाई स्कूल, बिछीबोझ समीर अहमद, बहेरी राजनाथ यादव, बहेरी राम लाल यादव, ससाना प्राथमिक पाठशाला, चकिया जवाहर चौहान, चकिया जयसिंह, जेठवार कामेश्वर राय, जेठवार सुनंदा आंगनबाड़ी, भोर छपरा प्राथमिक पाठशाला, जेठवार नंबर-2 प्राथमिक पाठशाला।

5- बेरूआरबारी ब्लॉक:- उप केंद्र हरिपुर, आंगनबाड़ी केंद्र हरिपुर, लाल के द्वार भोजपुर आंगनबाड़ी द्वार, भोजपुर प्राथमिक पाठशाला, मठिया, मठिया गोरख यादव, करम्मर अनिल के द्वार, केसरीपुर आंगनबाड़ी केंद्र व विलाठी चमन जी के द्वार।

6- ब्लॉक चिलकहर:- प्राथमिक विद्यालय रामपुर असली, प्राथमिक विद्यालय कोढ़उपुर, प्राथमिक विद्यालय गदाईपुर, काली मंदिर महमूदपुर, प्राथमिक विद्यालय बलेसरा, प्राथमिक विद्यालय धुभामोहन, प्राथमिक विद्यालय पल्टा व तेंदुआ।




Post a Comment

0 Comments