बलिया : संचारी रोग नियंत्रण माह 1 जुलाई से 31 जुलाई तक

 


12 से 25 जुलाई तक दस्तक पखवाड़ा

जिलाधिकारी ने की अंतर्विभागीय समन्वय की बैठक

संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरूकता सबसे जरूरी

बलिया: जिलाधिकारी अदिति सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अपनी कार्ययोजना सीएमओ कार्यालय पर जल्द से जल्द जमा करा दें। सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान दिमागी बुखार, मलेरिया, चिकनगुनिया, टीबी और कोविड जैसे संचारी रोगों पर जागरूकता के हथियार से वार किया जाएगा। अभियान के दौरान सभी गतिविधियां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग की भूमिका में रहेगा। उन्होंने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के दौरान जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और अन्य संचारी रोगों की भी निगरानी की जाएगी। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम (ट्रिपलए) के सहयोग से घर-घर जाकर बुखार के रोगियों के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, क्षय रोग आदि लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर जांच व उपचार के लिए अस्पताल भेजवाने का काम होगा। इस दौरान कुपोषित बच्चों का भी चिन्हांकन किया जाएगा। अभियान के दौरान क्षय रोग लक्षण वाले व्यक्तियों का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एक लाइन लिस्टिंग फार्मेट पर अंकित कर एएनएम के माध्यम से ब्लाॅक मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि ऐसे व्यक्तियों की समय से जांच और उपचार शुरू हो सके।

यह विभाग होगे साथ

इस अभियान में नगर विकास विभाग,पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन विभाग,बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना विभाग एवं उद्यान विभाग साथ होंगे।



Comments