लखनऊ, दिनांक 31 मई 2021। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज में चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये आम जनों की समस्याएं सुनीं तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये और कहा कि जनता की समस्याओं का पूरी गम्भीरता व संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध ढ़ंग से निराकरण सुनिश्चित किया जाय। उन्होने लोगों से अपील की, कि वह मास्क का प्रयोग जरूर करें, दो गज की दूरी बनाये रखें। उनके क्षेत्र में यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नजर आयें तो उन्हे सही सलाह देते हुये उनके उपचार आदि में मदद करें।
श्री मौर्य ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों व समाजसेवियों से अपील की कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने में लोगों की मदद करें तथा राशन वितरण आदि कार्यों में भी सहयोग प्रदान करें।
सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव, सूचना अधिकारी
0 Comments