देशभर में नहीं लगेगा लॉकडाउन! स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना को लेकर दी अहम जानकारी


नहीं लगेगा नेशनल लॉकडाउन! देश के 180 जिलों में एक हफ्ते में कोई नया केस नहीं

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों ने जहां चिंताएं बढ़ा दी हैं, वहीं दूसरी तरफ एक खुशी की भी खबर सामने आई है। दरअसल, जहां एक ओर देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर नए केस सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ देश के 180 जिलों में बीते सात दिनों से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पिछले सात दिनों में देश के 180 जिलों में COVID-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। जबकि पिछले दो सप्ताह में 18 जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है। इतना ही नहीं पिछले 21 दिनों में 54 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है।

नहीं लगेगा राष्ट्रीय लॉकडाउन

आपको बता दें कि कई राज्यों में व्यापक स्तर पर कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद से राष्ट्रीय लॉकडाउन की सुगबुगाहट एक बार फिर से तेज हो गई है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय लॉकडाउन के संकेत नहीं मिल रहे हैं।

हालांकि, कोरोना के बढ़ते नए मामलों के बीच तमाम राज्यों ने अपने-अपने स्टेट में कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन या फिर पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू की हैं। इसके अलावा भी अन्य कई तरह की पाबंदिया लगाई गई हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।




Comments