इन दिनों इटली में कोरोना से हुई मौतों को 5G नेटवर्क टेस्टिंग की मौत बता कर फैलाई जा रही अफवाह।
5G नेटवर्क टेस्टिंग के नाम पर अफवाह पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश।
सभी पुलिस कप्तान व पुलिस आयुक्त को कार्रवाई करने के दिए निर्देश।
5G नेटवर्क को लेकर जहा एक तरफ लोग तरह तरह की बात कर रहे है। तो वही यूपी के ADG LO ने लिखित आदेश देते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है। इसके साथ ही यूपी के सभी जिला कप्तानों को आदेश जारी करते हुए 5G नेटवर्क टेस्टिंग को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लिखित आदेश जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप व फोन के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही है कि प्रदेश के कई हिस्सों में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग से रेडिएशन फैल रहा है। जिससे लोगों की मृत्यु हो रही है।
कुछ पोस्ट में इटली में कोविड से मरे व्यक्तियों की पोस्टमार्टम के पश्चात रेडिएशन से मृत्यु होने की बात फैलायी जा रही है। इसके अतिरिक्त बनारस के युवक की बिहार से किसी व्यक्ति की वार्ता वायरल हो रही है, जिसमें उसके द्वारा 5G नेटवर्क की टेस्टिंग से व्यक्तियों के मरने की बात कही जा रही है। और कहा जा रहा है कि लोगो को मौते कोरोना से नही 5G टेस्टिंग से हो रही है।
इसके आगे अपर पुलिस महानिदेशक कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि उल्लेखनीय है कि प्रदेश के जनपद फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर और सुल्तानपुर के ग्रामों में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग से लोगों की मृत्यु की प्रसारित खबर से ग्रामीणों द्वारा टावर को बंद कराने व उखाड़ फेंकने की धमकी दिया जाना भी प्रसारित किया जा रहा है।
जिसको देखते हुए प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि 5G नेटवर्क की टेस्टिंग द्वारा उक्त सूचना के दृष्टिगत अभिसूचना तंत्र को सक्रिय रखे और छोटी से छोटी सूचना पर फौरन प्रभावी कार्यवाही करे। साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि बनायी रखी जाये और उत्तेजना की सामग्री के प्रसार से रोका जाये। अफवाहों का प्रत्येक स्तर पर तत्काल खण्डन किया जाये। साथ ही 5G नेटवर्क की टेस्टिंग पर अफवाह फैलाने वालों पर प्रभावी कार्यवाही भी की जाय।
साभार- पोलखोल खबरें
0 Comments