यूपी : सभी श्रमिकों को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा


प्रदेश के सभी श्रमिकों को इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। यही नहीं, किसी दुर्घटना में मृत्यु अथवा किसी प्रकार का अंग-भंग होने या दिव्यांगता आने पर दो लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रमिक दिवस पर श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए इन दो योजनाओं की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का कोई भी श्रमिक हो, पंजीकृत हो या नहीं, खेती के कार्य में लगा हो, औद्योगिक इकाई में कार्यरत हो, कुली हो, रेहड़ी, पटरी, ठेला, खोमचा लगाता हो या फिर निर्माण श्रमिक हो, सभी को इसका लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि महामारी है, तो थोड़ी दिक्कत जरूर होगी, फिर भी हम आप लोगों की सुविधा के लिए सभी जरूरी प्रयास कर रहे हैं। 




Comments