सुहागरात के दिन गलती से भी न करें यह काम


शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाए रखने के लिए लोग क्या-क्या जतन नही करते है लेकिन इस दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है इतना ही नही शादी के बाद होने वाली पहली रात यानि की सुहागरात जहां एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है सुहागरात से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि शादी की पहली रात किन चीजों के बारे में बात करनी चाहिए.

1- पहली रात में अगर दोनों में पूरानी बाते होती है तो आपके रिश्ते में पहले ही दिन से खटास आ जाएगी साथी द्वारा पूछे जाने पर भी पूरानी बातों के बादे जरा सा भी जिक्र न करें उसे टाल दें.

2- पहली रात परिवार के बारे में बातचीत न करें. हो सकता है आपका साथी परिवार को लेकर आपके बारे में कोई राय बना ले.

3- शादी की पहली रात में शारीरिक संबंध बनाने में जल्दबाजी न करें अपने साथी की रजामंदी के बाद ही शारीरिक संबंध बनाएं क्योंकि आपके साथी में सारी खूबियां हों यह जरूरी नहीं है. 

4- सुहागरात पर आप अपनी ही बाते न करते रहे साथी की भी सुनें. इससे आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा और आपके संबंध करीब होते जाएंगे.

साभार- LIVEINDIA. NEWS



Post a Comment

0 Comments