24 घंटे में कोरोना ने भारत में मचाया हाहाकार, दूसरी लहर के बीच मौतों का नया रिकॉर्ड

Coronavirus (Covid-19) Lockdown India Live News Updates : बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जल्द ही विदेश में इस्तेमाल होने वाली सभी वैक्सीन को भारत में भी आपात मंजूरी दी जाएगी।

Coronavirus India Lockdown Live Updates : भारत में कोरोनावायरस के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दूसरी लहर के बीच कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हुई है। इनमें महाराष्ट्र के अलावा छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं। Covid19India.org वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 1.8 लाख से ज्यादा केस आए हैं। वहीं, एक दिन में मौतों का आंकड़ा भी दूसरी लहर के बीच पहली बार एक हजार के ऊपर पहुंच गया।

इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को सलाह दी है कि वह कोरोना से प्रभावित जिलों में स्थिति संभालने के लिए दो-तीन हफ्ते का लॉकडाउन लगा दे। हाईकोर्ट ने कहा, “हमें पता है कि मौजूदा स्थिति में लॉकडाउन लगाना ठीक नहीं होगा, लेकिन महामारी की मौजूदा स्थिति के बीच जिन जिलों में मामले तेजी से बढ़े हैं, वहां दो-तीन हफ्ते का लॉकडाउन लगाया जा सकता है।”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कड़े प्रतिबंधों को लागू कर दिया है। कल रात 8 बजे से ये प्रतिबंध लागू होंगे। इसके तहत संचारबंदी की जाएगी और पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी जाएगी। उद्धव ठाकरे ने लोगों से कहा कि बिना जरूरत घर के बाहर न निकलें। सीएम ठाकरे ने राज्य के 7 करोड़ लोगों के लिए फ्री में 3 किलो गेहूं और दो किलो चावल देने का भी ऐलान किया है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60212 मामले दर्ज किए गए और 283 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध 1 मई की सुबह सात बजे तक लागू रहेंगे।

कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार ने फास्ट ट्रैक तरीके से विदेशी कोविड वैक्सीन को मंजूरी देने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। जिन वैक्सीन को दूसरे देशों में मंजूरी मिल चुकी है, उनका रास्ता भारत में भी साफ किया जाएगा जिससे तेजी से वैक्सिनेशन किया जा सके। जानकारी के मुताबिक एक्सपर्ट पैनल से सरकार को सलाह दी है कि अमेरिका, यूके, जापान और यूरोप के देशों में जिन वैक्सीन को आपात मंजूरी दी गई है उन्हें भारत में भी मंजूरी दी जा सकती है।




Post a Comment

0 Comments