कोरोना वायरस का एक नया ही स्वरूप अब सामने आने लगा है। कई बार लोगों में कोरोना के लक्षण ही नजर नहीं आते हैं। कोरोना वायरस का अटैक कई लोगों में सामान्य संक्रमण सा नजर आता है। ऐसे में कोरोना संक्रमित होने के बाद भी लोगों को कोरोना संक्रमण की जानकारी नहीं मिल पाती है। इसलिए जरूरी है कि कोरोना संक्रमण के इन 10 लक्षणों में से एक के नजर आए तो संक्रमण की जांच जरूर कराएं।
1. यदि आपके सिर में लगातार दर्द हो रहा है या दर्द की दवा के बाद भी सिर में दर्द बना रहे तो आपको कोरोना टेस्ट करवा लेना चाहिए।
2. सही तरीके से खाने-पीने के बाद भी यदि आपको वीकनेस महसूस हो रही तो ये कोरोना का लक्षण हो सकता है।
3. अचानक से आपकाे ऐसा लगे कि आपकी याददाश्त कम होने लगी है या आपके भूलने की समस्या बढ़ रही है तो आपको कोरोना टेस्ट कराना चाहिए।
4. यदि आपको जुकाम हल्का हो और बुखार महसूस हो रहा तो आपको सर्तक हो जाना चाहिए।
5. हाथ-पैरों की मासपेशियों में अचानक से दर्द बढ़ जाना भी कोरोना संक्रमण का लक्षण हो सकता है।
6. यदि आपकी आंखें लाल हो रही हों या उनमें दर्द हो रहा हो तो कोरोना संक्रमण की जांच करा लेंं।
7. यदि चार दिन से अधिक जुकाम रहे या जुकाम के साथ अन्य लक्षण भी दिखे तो कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है।
8. बिना किसी अन्य लक्षण के यदि सांस फूल रही हो या सांस लेने में दिक्कत हो तो कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है।
9. चानक से भूख न लगे या टेस्ट चला जाए तो ये कोरोना का लक्षण हो सकता है। इसके साथ महक आना भी बंद हो सकता है।
10. लगातार सूखी खांसी आना भी कोरोना संक्रमण का लक्षण हो सकता है।
साभार- जनसत्ता
0 Comments