अयोध्या में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, युवक-युवतियां गिरफ्तार

फाइल फोटो

अयोध्या। अयोध्या में नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकाली सरस्वतीपुरम में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एटीएस व नगर कोतवाली पुलिस टीम ने छापा मारकर सरस्वतीपुरम से चार युवतियां व पांच युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 10 मोबाइल व 4460 रुपये नकद और तमाम आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालन कर जेल भेज दिया है।

सीओ सिटी प्लाश बसंल ने बताया है कि एनडीओ फ्रीडम फर्म ने बुधवार को सूचना दी कि देवकाली इलाके के सरस्वतीपुरम के एक भवन में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना के बाद नोडल अधिकारी व सीओ सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने एटीएस व नगर कोतवाली पुलिस की टीम गठित की। प्रभारी निशा शुक्ला ने टीम के साथ मोहल्ला सरस्वतीपुरम कॉलोनी में छापा मारकर मकान स्वामिनी सहित चार महिला एवं पांच पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया।

सीओ सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि मौके से सुरेश निवासी चमरटोलिया वजीरगंज थाना कोतवाली नगर , शोएब अहमद निवासी मुरावन टोला नाका थाना कोतवाली नगर, आशुतोष भारती निवासी मानपुर थाना हैदरगंज, गोपाल भारती निवासी लुत्फाबाद बछौली थाना बीकापुर, महेश कुमार वर्मा निवासी परवर भारी थाना भीटी जिला अंबेडकरनगर को चार महिलाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया है कि बड़ी संख्या में आपत्तिजनक वस्तुएं, 10 मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, छह डीएल, तीन पर्स, 4460 रुपये नकद सहित अन्य वस्तुएं बरामद हुई हैं।



Post a Comment

0 Comments