दो साल से थे अवैध संबंध, पति रोड़ा बना तो प्रेमी ने मार डाला

बूढ़ादीत (कोटा)। कोटा ग्रामीण पुलिस ने क्षेत्र के लाखसनीजा गांव में बुद्धिप्रकाश मीणा की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले का गुरुवार को खुलासा कर दिया। मृतक की पत्नी के प्रेमी ने अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति की हत्या की थी। हत्या करने के आरोप में महावीर मीणा तथा हत्या का षड्यंत्र रचने वाली मृतक की पत्नी प्रियंका मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 14 मार्च सुबह बूढ़ादीत पुलिस को लाखसनीजा गांव में युवक बुद्धिप्रकाश के आत्महत्या करने की सूचना मिली। थाना अधिकारी बदनसिंह तथा मण्डावरा चौकी प्रभारी भरतसिंह मौके पर पंहुचे। बुद्धिप्रकाश घर के बाहर बरामदे में मृत मिला। प्राथमिक जांच में मृत्यु के कारण संदिग्ध नजर आने पर इटावा सर्किल पुलिस उपाधीक्षक विजयशंकर शर्मा ने मौके पर पंहुचकर एफएसएल टीम से निरीक्षण करवाया। हालांकि परिवारजनों ने इस दौरान किसी पर हत्या करने का शक नहीं होना बताया। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मामला दर्ज कर तथ्यों के आधार पर जांच शुरू की।

पड़ोसी युवक से थे अवैध संबंध पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी प्रियंका मीणा का पड़ोसी युवक महावीर मीणा (26) से अवैध संबंध है। पुलिस ने कडिय़ां जोड़ते हुए जांच को आगे बढ़ाया। गुरुवार को खुलासा करते हुए लाखसनीजा निवासी महावीर मीणा व मृतक की पत्नी प्रियंका मीणा को गिरफ्तार किया।

ऐसे हुआ खुलासा पुलिस को अवैध संबंधों की जानकारी होने के बाद मोबाइल की कॉल डिटेल की विश्लेषण से सामने आया कि प्रेमी महावीर मीणा ने प्रियंका से बात कर बुद्धिप्रकाश व परिवार जनों के संबंध में जानकारी जुटाई। प्रियंका के कहने पर मौका देखकर मकान के बाहर सो रहे बुद्धिप्रकाश की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने लाखसनीजा निवासी महावीर उर्फ मोटा तथा दत्तक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने शुरुआत में मना कर दिया, लेकिन मोबाइल डिटेल व अन्य सबूत दिखाए तो गुनाह कबूल कर लिया। महावीर और प्रियंका के पिछले दो वर्षों से अवैध संबंध होने की बात सामने आई।

गले के निशान से हुआ खुलासा

पुलिस उपाधीक्षक शर्मा ने बताया कि बुद्धिप्रकाश के गले के दोनों ओर व पीछे बने काले निशान खुलासे का प्रमुख कारण बने। मृतक के शरीर पर इन निशानों के अलावा कोई चोट सामने नहीं आई। गले में रस्सी के निशान का होना तथा आस-पास रस्सी नहीं मिलने से शक गहरा हो गया।



Comments