बलिया : केंद्र और प्रदेश सरकार पूजीपतियों के इशारे पर कर रही है काम : राजमंगल यादव

 


बलिया। समाजवादी पार्टी के जनपदीय कार्यकारणी की मासिक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में रोजमर्रा की जरूरतों के सामानों के बढ़ते मूल्यों किसान आंदोलन पर चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार गांव और गरीब के खिलाफ है पूजीपतियों के इशारे पर यह सरकारे कठपुतली की तरह काम कर रही है। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस सहित प्रतिदिन प्रयोग आने वाले सामानों के दाम आम आदमी की पहुच से दूर हो गया है लगता है सरकार का बाजार पर कोई नियंत्रण नही रह गया है सरकार में बैठे लोग सिर्फ भाषण दे रहे है।

इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय “कान्हजी” ने कहा कि की जब से भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में आई है जनपद बलिया उपेक्षा झेल रहा है कोई भी छोटी या बड़ी परियोजना बलिया में नही आई और जो परियोजना समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में जनपद के लिए स्वीकृत हुई थी उर काम भी प्रारम्भ हो चुका था उसे वर्तमान सरकार राजनैतिक द्वैस वस लटकाए हुए है। जिससे बलिया के लोगो का नुकसान हो रहा है और इसी का हिसाब जिले के लोग 2022 में लेंगे। बैठक से पूर्व समाजवादी शिक्षक सभा के जनपदीय कार्यकारणी की घोषणा जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव के उपस्थिति में समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार यादव ने की जिसमे महासचिव अजय राय, उपाध्यक्ष भरत यादव, डा कोटेश्वर मिश्र, राम दुलारे यादव, गजेंद्र सिंह, सलीम एवं सचिव अरुण यादव, राकेश श्रीवास्तव, जीशान अहमद, हर्ष नारायण राम, उमेश यादव, रामबदन यादव, अमरजीत भारद्वाज तथा विधान सभा के निम्न अध्यक्ष बलिया नगर प्रेम चंद यादव, बांसडीह रमेश चंद सिंह, रसड़ा विजय शंकर ठाकुर, बैरिया अयोध्या यादव, फेफना संतोष चौरसिया, सिकंदरपुर रमेश यादव बेल्थरा 1 वीरेंद्र यादव घोषित हुए।

इस अवसर सर्व हीरा लाल वर्मा, रमेश चंद साहनी, कुबेर तिवारी, जमाल आलम, ओम प्रकाश यादव, मदन राय, पुनिता सोनी, अनिकेत सहनी, हरेन्द्र सिंह, अजय यादव, राजप्रतापन यादव, शैलेश सिंह, सुभाष यादव, मतलूब अख्तर, कृष्णा प्रधान रविन्द्र यादव, रामेश्वर पासवान, नमो  नारायण सिंह, अरुण यादव श्रीकांत गिरी, आदर्श मिश्र झब्बू, अमलेश चौहान, शामू ठाकुर, कमलेश भारती, अरविन्द तिवारी, राम भरोसे, राम नाथ पटेल, गुरुज लाल राजभर, बीरलाल यादव, प्रदीप गुप्ता, विकेश पाल, धनजी चौरसिया, वीरेंद्र पासवान, विजय बहादुर यादव जगमोहन विन्द आदि उपस्थित रहे संचालन राजन कनौजिया ने किया।



Comments