सोमवार के दिन इन उपायों को करने से होता है धन का आगमन, ऐसी हैं मान्यताएं


Astrology Monday Tips : सोमवार के दिन देसी घी में आटा भूनकर पंजीरी बना लें और उसे भगवान शिव को अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन की हानि नहीं होती है।

Monday Tips For Money : ज्योतिषशास्त्र अनुसार दिन के अनुसार कुछ विशेष उपायों को करने से घर में सुख समृद्धि आती है। बात करें सोमवार की तो ये दिन भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष होता है। ऐसी मान्यताएं हैं कि सोमवार के व्रत रखने से सभी प्रकार की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। शिव की पूजा से मानसिक शांति मिलती है। जानिए सोमवार के विशेष उपाय…

सोमवार के दिन समृद्धि के लिए भगवान शिव को चंदन, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े का फूल, दूध, गंगाजल जरूर चढ़ाएं। इस दिन इच्छाओं की पूर्ति के लिए महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें। शिव को गेंहू के आटे से बना प्रसाद चढ़ाएं। सोमवार के दिन शाम के समय काले तिल और साबुत कच्चे चावल मिलाकर किसी ब्राम्हण को दान कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से पितृ दोष खत्म हो जाता है। क्योंकि कई बार धन प्राप्ति में पितृ दोष रुकावटें डालता है।

सोमवार के दिन देसी घी में आटा भूनकर पंजीरी बना लें और उसे भगवान शिव को अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन की हानि नहीं होती है। अगर लगातार धन हानि हो रही है तो सोमवार के दिन शाम को चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा दान करें। इससे समस्या हल होने की मान्यता है। सोमवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से भी धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं। सोमवार के दिन 5 कन्याओं को खीर खिलाकर दक्षिणा देने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।

सोमवार के दिन सफेद वस्तुएं जैसे दूध, दही, सफेद कपड़ा, चीनी आदि का दान करना भी फलदायी बताया गया है। सोमवार के दिन भगवान शिव के ‘शिव रक्षा स्त्रोत’ का पाठ करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। ‘शिव तांडव स्‍तोत्र’ का पाठ करने से धन संबधी सभी समस्याएं दूर होती हैं। जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर है उन्‍हें सोमवार के द‍िन चंद्रदेव ‘चंद्रशेखर स्‍तोत्र’ का पाठ करना फलदायी माना जाता है। इससे चंद्रमा मजबूत होता है और आमदनी बढ़ती है।



Comments