योगी सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष : पशुपालकों को लाभार्थी पर योजनाओं की जानकारी देने के साथ दिए गए प्रमाण पत्र

 




विकास खंड स्तर के 17 व शहरी क्षेत्र के 10 गो-आश्रय स्थलों पर हुआ कार्यक्रम

बलिया: प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 17 अस्थाई/वृहद गोवंश आश्रय स्थलों एवं नगरीय क्षेत्र के 10 गोवंश आश्रय स्थलों पर गोपूजन का कार्यक्रम हुआ। इसमें पशुपालकों को आर्थिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। इस अवसर पर गोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें पशुपालकों को पशुओं को इयर-टैगिंग एवं खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान, मुख्य मंत्री सहभागिता योजना, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान, पशुधन बीमा आदि कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। विकास खण्ड सोहांव में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा अशोक मिश्र ने पशुपालन के जरिए आर्थिक विकास के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि किस तरह पशुओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सकता है।

आयुष्मान कार्ड का हुआ वितरण, नए भी बने

योगी सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में शासन की ओर से मिले निर्देश के क्रम में, बुधवार को पूरे जिले में अभियान चलाकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबन्धक अजय कुमार दूबे ने बताया कि इस अवसर पर माध्यम से करीब 800 से अधिक नए आयुष्मान कार्ड का रजिस्ट्रेशन भी हुआ।



Post a Comment

0 Comments