बलिया : खाद्य विभाग ने रंगीन कचरी गोदाम पर मारा छापा एवं 1.5 कुंतल माल किया जब्त





बलिया। जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का एक प्रवर्तन दल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को नया चौक जापलीनगंज बाज़ार में छापा मारकर रंगीन कचरी गोदाम से 05 नमूनें जाँच हेतु ले कर लगभग 1.5 कुंतल रंगीन कचरी जब्त की। पुष्ट सूचना के आधार पर जॉपलीनगंज बाज़ार में स्थित कचरी गोदाम में छापा मारा तथा वहाँ प्राप्त अनियमितताओं पर चेतावनी जरी करते हुए वहां से रंगीन कचरी के चार नमूने तथा एक पापड़ का नमूना जाँच हेतु लिया। विभाग की कार्यवाही से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई तथा सारी दुकाने बंद हो गई। पूर्व में प्रवर्तन दल ने नया चौक बाज़ार से फेरी द्वारा दूध बेच रहे विक्रेताओं से कुल चार संदिग्ध दूध के नमूने जिसमे एक मिश्रित दूध, तीन गाय का दूध संग्रहीत किया गया। प्रवर्तन दल ने उक्त दूध विक्रेताओं को विभाग द्वारा पंजीकृत कराने के निर्देश दिये। साथ ही जापलीनगंज बाज़ार स्थित क्रेजी बेकरी प्रोडक्ट के गोदाम पर छपा मारकर संदिग्ध एक क्रीम रोल का नमूना जाँच हेतु लिया तथा उक्त प्रतिष्ठान के मालिक को गोदाम में पायी गई कमियों को शीघ्र ही दूर करने का नोटिस जारी किया तथा वापसी माल एवं कालातीत खाद्य पदार्थो को अलग से चिन्हित स्थानों पर रखने का निर्देश दिया। शिकायत के आधार पर छापामार दल ने कासिम बाज़ार स्थित एक भोजनालय पर पंहुचा तथा भोजन तैयार करने में प्रयुक्त सामग्रियों में से एक नमक, एक मसाला, एक हल्दी पाउडर तथा एक काली मिर्च का नमूना संदेह के आधार पर संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला भेज दिया। 

अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मिलावट के रोकथाम हेतु विभाग सक्रियता के साथ आगामी त्यौहार को देखते हुए छापेमारी कार्यक्रम जारी रखेगा। जिससे आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके। उक्त छापामार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार राय, श्री विपिन कुमार गिरि, श्री चन्द्र प्रकाश यादव, श्री नरेन्द्र कुमार व श्री अमित कुमार सिंह, श्री संतोष कुमार खाद्य सहायक एवं श्री दया शंकर सम्मिलित थे।



Comments