कटरा-मनकापुर खण्ड पर स्थित टिकरी हाल्ट अब ’क्रासिंग’ स्टेशन में परिवर्तित






लखनऊ 19 फरवरी 2021। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की मंडल रेल प्रबंधक डाॅ0 मोनिका अग्निहोत्री के कुशल निर्देशन में दिनांक 18 फरवरी 2021 को टिकरी (TRE) हाल्ट स्टेशन को तीन नई लाइन क्रॉसिंग स्टेशन (Electronic Interlocking)  में सफलतापूर्वक परिवर्तित किया गया। टिकरी स्टेशन को रेलवे विद्युतीकरण फिटनेस मापदण्ड के अनुरूप  कमीशन किया गया है। उक्त स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान चार घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक और 3 घंटे 15 मिनट का टेस्टिंग ब्लॉक लिया गया था। टिकरी क्रासिंग स्टेशन, लखनऊ मण्डल की टीम द्वारा स्थापित मण्डल का प्रथम ’इलेक्ट्रानिक इन्टरलाॅकिंग’ स्टेशन बन गया है।

इस कार्य हेतु वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री सत्य देव पाठक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी श्री धर्मेंद्र यादव, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम श्री विनीत कुमार एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में पूर्ण कराया गया।

टिकरी क्रॉसिंग स्टेशन को दोहरी ’’वीडीयू’’ के साथ आधुनिक ट्रैफिक उपकरणांे जैसे इलेक्ट्रानिक डिस्पले, एक्सल काउंटरए फायर अलार्म आदि के साथ कमीशन किया गया है। इस स्टेशन के परिवर्तन से पूर्व मनकापुर- कटरा का ब्लॉक खंड 28.6 किलोमीटर था। अब यह दो भागों में विभाजित होकर मनकापुर-टिकरी (12.6 कि.मी) व टिकरी-कटरा (16 कि.मी) के खण्ड हो गये है। टिकरी स्टेशन के तीन नई लाइन क्रासिंग स्टेशन में परिवर्तन के उपरांत इस रेल खण्ड पर संचालित माल एवं सवारी गाड़ियों की क्रासिंग में सुविधा मिलेगी। स्टेशन की कमीशनिंग के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया है।





Post a Comment

0 Comments