रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने को निरन्तर प्रयासरत

गोरखपुर 22 फरवरी, 2021: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 19 फरवरी, 2021 को रेलवे सुरक्षा अनुरक्षण दल को गाड़ी संख्या-09159 में एक लड़का उम्र 13 वर्ष लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, गाजीपुर को सुपुर्द कर दिया गया। 20 फरवरी, 2021 को साइबर सेल मुख्यालय, गोरखपुर ने बरडाड चैराहा, गोरखपुर स्थित प्रभात इण्टरप्राइजेज की दुकान से अवैध टिकटों के कारोबार में लिप्त 01 व्यक्ति को 29 अदद ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। 21 फरवरी, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल द्वारा बांसी चैराहा से बस्ती जाने वाले मार्ग से 01 अदद अवैध ई-टिकट के साथ एक व्यक्ति को पकड़कर मुकदमा पंजीकृत किया गया





Post a Comment

0 Comments