महाप्रबन्धक ने रेलवे सुरक्षा विशेष बल के कार्यालय, कार्यस्थल आदि का किया निरीक्षण




गोरखपुर 22 फरवरी, 2021: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने 22 फरवरी, 2021 को द्वितीय वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल, रजही कैम्प, गोरखपुर के प्रांगण में नवनिर्मित ‘‘एडवांस वेपन प्रशिक्षण सिम्यूलेटर‘‘ का उद्घाटन, फलक का अनावरण कर किया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने रेलवे सुरक्षा विशेष बल के कार्यालय, कार्यस्थल आदि का निरीक्षण किया तथा उन्होंने अन्य प्रमुख विभागाध्यक्षों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रजही कैम्प परिसर में वृक्षारोपण भी किया। 

महाप्रबन्धक ने कहा कि रेलवे सुरक्षा विशेष बल, द्वितीय वाहिनी रजही कैम्प में नवस्थापित इस सिम्यूलेटर केन्द्र से प्रशिक्षण के आरम्भ हो जाने से प्रशिक्षुओं को भिन्न-भिन्न परिस्थितियों में कार्य करने, अपराध, आतंकवादी घटनाओं सहित अनेक तरह की चुनौतियों से निपटने का कुशल प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे वे नित नई चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे। महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने सिम्यूलेटर को संचालित करने वाले इंजीनियर श्री विजय से सिम्यूलेटर के कार्य संचालन, लक्ष्य भेदन, आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम, रेलवे परिसर एवं स्टे्शन पर आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम, आतंकवादियों से मुकाबला एवं विभिन्न परिस्थितियों में रेलवे सुरक्षा विशेष बल की कार्यप्रणाली पर चर्चा किया। उन्होंने स्वयं सिम्यूलेटर में लाइट मशीनगन चलाकर व लक्ष्य भेदन कर प्रशिक्षण को परखा एवं  प्रशंसा की। सिम्यूलेटर स्थापना में सहयोग देने वाले इंजीनियर श्री विजय ने बताया कि इस सिम्यूलेटर से विभिन्न परिस्थितियों में की गयी चूक, उनसे सुधार के तरीके एवं सफल होने के तरीके बताये जाएगेें। 

इसके पूर्व, महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी का प्रशिक्षण केन्द्र के कमाण्डेंट श्री अनिरूद्ध चैधरी ने स्वागत किया तथा रेलवे सुरक्षा विशेष बल के सम्मान गार्ड द्वारा ‘गार्ड आफ आनर‘ दिया गया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने सम्मान गार्ड गारद का निरीक्षण किया। प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव ने महाप्रबन्धक को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। रेलवे सुरक्षा विशेष बल के कमाण्डेंट श्री अनिरूद्ध चैधरी ने बताया कि इस वेपन टेªनिंग सिम्यूलेटर को 5.66 एम.एम. इन्सास, 6.62 एम.एम. एस.एल.आर.,  7.62 एम.एम. एआरएम, 9 एम.एम. एमपी-5, 9 एम.एम.ग्लाक-17 पिस्टल, 5.56 एम.एम. एलएमजी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह सिस्टम विभिन्न प्रकार के टारगेट तथा टेक्निकल फायरिंग की सुविधा से युक्त है। उन्होंने कहा कि इस सिम्यूलेटर के लग जाने से जवानों की फायरिंग दक्षता बढ़ेगी तथा वास्तविक चांदमारी पर निर्भरता कम होगी। इस प्रषिक्षण केन्द्र में कुल 700 रेलवे सुरक्षा विशेष बलकर्मी हैं। 

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री सतीष कुमार पाण्डेय, चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री डी.के.सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के.शुक्ल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती रीता पी. हेमराजानी, मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल श्री रफीक अहमद अंसारी, सचिव/महाप्रबन्धक श्री डी.के.खरे, उप मुख्य इंजीनियर, गोरखपुर श्री रविन्दर मेहरा, सैन्य सहायक द्वितीय वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल श्री उग्रसेन सिंह, सहायक समादेशक द्वितीय वाहिनीं श्री संजय कुमार सिंह एवं श्री आर.के.शर्मा, प्रधानाचार्य/प्रशिक्षण केन्द्र, द्वितीय वाहिनी श्री हरिशंकर द्विवेदी सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बलकर्मी उपस्थित थे। 



Comments