गंगा समग्र गोरक्ष प्रांत के आयाम पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

 


बलिया। आज दिनांक एक फरवरी को गंगा समग्र के गोरक्ष प्रांत के आयाम प्रभारी गण एवं कार्यसमिति के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक प्रांत संयोजक श्री गिरीशनारायण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक प्रांत के पर्यावरण प्रभारी डा० गणेश पाठक के श्रीराम विहार कालोनी, बलिया स्थित आवास पर सम्पन्न हुई, जिसमें परमपूज्य सरसंघचालक डा० मोहन भागवत जी के सानिध्य में 19 एवं 20 फरवरी को प्रयागराज में होनेवाली बैठक के संदर्भ में विचार- विमर्श हुआ।

उक्त बैठक में गंगा समग्र के प्रांतीय समिति एवं जिला समिति के सदस्य भाग लेकर विभिन्न योजनाओं पर विचार- विमर्श करेंगें। प्रयागराज में सम्पन्न होने वाली बैठक में बलिया जिला से गंगा समग्र के प्रांतीय समिति के एवं जिला समिति के 35 सदस्य भाग लेने हेतु 18 फरवरी को प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगें।

आज की इस बैठक में गंगा समग्र के गोरक्ष प्रांत के संयोजक गिरीशनारायण चतुर्वेदी, सह संयोजक राजनारायण तिवारी, प्रांतीय पर्यावरण प्रभारी पर्यावरणविद् डा०; गणेश पाठक, विष्णु मालवीय, विभा  चतुर्वेदी, अनिल पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार राय, सुधीर कुमार पाण्डेय, डा० भूपेन्द्र कुमार मिश्र एवं मंजीश कुमार आदि सदस्य अपनी सहभागिता निभाए।





Post a Comment

0 Comments