महाप्रबन्धक ने किया ’’विद्युत लोकोमोटिव दोष निवारण निर्देशिका एवं परिचालन सम्बन्धी अनुदेेशक’’ का विमोचन

 


गोरखपुर 01 फरवरी, 2021: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने महाप्रबन्धक कक्ष में 01 फरवरी, 2021 को बहुविषयक पद्वति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर द्वारा तैयार पुस्तिका ’’विद्युत लोकोमोटिव दोष निवारण निर्देशिका एवं परिचालन सम्बन्धी अनुदेेशक’’ का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के.शुक्ला, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर श्री पी.के. सारस्वत, उपनिदेशक/बहुविषयक पद्वति प्रशिक्षण केन्द्र श्री बी.पी.सिंह एवं प्रशिक्षण केन्द्र के अनुदेेशक उपस्थित थे।

महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रकाशित ’’विद्युत लोकोमोटिव दोष निवारण निर्देशिका एवं परिचालन सम्बन्धी अनुदेश’’ विद्युत लोकोमोटिव को संचालित करने वाले रनिंग कर्मचारियों के लिये काफी उपयोगी है, जो कम समय में विद्युत लोको के दोष निवारण में सहायक होगी जिससे ज्यादातर लोको विफलता को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका सरल भाषा में तैयार की गयी है। यह पुस्तिका गाड़ियों के संरक्षित व समयानुकूल परिचालन में सहायक सिद्व होगी।

यह पुस्तिका प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के.शुक्ला, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर श्री पी.के. सारस्वत एवं उपनिदेशक/बहुविषयक पद्वति प्रशिक्षण केन्द्र, श्री बी.पी.सिंह के मार्ग दर्शन में अनुदेशक डा. महेश कुमार द्वारा तैयार किया गया है। 







Comments