यूपी में सरकारी नौकरी के लिये बदल जाएगा परीक्षा का पैटर्न, सरकार ने जारी किया सिलेबस

लखनऊ: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) का सिलेबस व एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है. हाल ही में सीएम योगी ने इसे अनुमति दी थी, जिसके बाद सिलेबस जारी किया गया है. सरकारी भर्तियों के लिए प्रदेश में पहली बार इस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहली बार इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल-मई में करने पर मंथन ही रहा है. इसके लिए पंचायत चुनाव, बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए योजना बनेगी. पहले PET में 30 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ऐसा होगा PET का स्वरूप

आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि हर साल PET का आयोजन किया जाएगा. आयोग ने द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली को अपनाया है. इसके तहत आयोग की परिधि में आने वाली किसी भी भर्ती के लिए सभी को पहले PET देना होगा. PET के स्कोर के आधार पर ही विभिन्न पदों के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. यानी भर्ती के लिए दो परीक्षा पास करनी होंगी. हालांकि, नई व्यवस्था भविष्य की भर्तियों पर ही लागू होगी. आयोग से जिन पदों के लिए पूर्व में विज्ञापन हो चुके हैं, वो उसी प्रक्रिया से भरे जाएंगे जो उस समय विज्ञापन में दी गयी होगी.

अभ्यर्थी को इस तरह परखा जाएगा

इस परीक्षा से अभ्यर्थी की स्मरण शक्ति, तर्क शक्ति, समझ और विवेचन क्षमता का आकलन किया जाएगा. अंग्रेजी में आये पत्रों या कोर्ट के आदेश को पढ़ व समझ सके इसलिए इंग्लिश के प्रश्न भी परीक्षा में आएंगे. समूह 'ग' की भर्ती के लिए जरूरी हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए परीक्षा में परखा जाएगा. बहरहाल सिलेबस की मंजूरी से 50 हज़ार से अधिक सरकारी भर्तियों का रास्ता साफ हो गया है.

प्रश्नपत्र का ये होगा पैटर्न

इस परीक्षा के लिये वक्त 2 घंटे का होगा, परीक्षा में 100 प्रश्नों का जवाब देना होगा. सभी प्रश्न 1-1 अंक के होंगे. कुल 100 अंक का पेपर होगा. प्रत्येक गलत उत्तर पर .25 फीसदी अंक काटे जाएंगे, यानी गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग होंगी.

इंडियन हिस्ट्री, इंडियन नेशनल मूवमेंट, जियोग्राफी, इंडियन इकोनॉमिक्स, इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल साइंस, एलिमेंटरी अरिथमेटिक, जनरल हिंदी के साथ ही जनरल इंग्लिश के सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में रीजनिंग के 5, करंट अफेयर्स व जनरल अवेयरनेस के 10-10 प्रश्न होंगे.

हिंदी गद्यांश पर 10, ग्राफ की व्याख्या पर 10 और तालिकाओं की व्याख्या पर 10 प्रश्न होंगे.



Comments