लखनऊ। शुक्रवार को दुबहर ब्लाक प्रमुख व प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र राय गुड्डू नेे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शिष्टाचार मुलाकात की। अपने बड़े भाई सपा के वरिष्ठ नेता अनिल राय तथा सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव व अन्य समर्थकों के साथ पहुंचे ज्ञानेंद्र राय गुड्डू नेे पूर्व मुख्यमंत्री को उनकी तस्वीर भेंट की। इस दौरान अखिलेश यादव ने न सिर्फ गुुड्डू राय से मुस्कुराते हुए बातचीत की, बल्कि पीठ थपथपाकर आशीर्वाद भी दिया।
श्री गुड्डू राय ने अखिलेश यादव को भरोसा दिलाया कि वह पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए तन्मयता से काम कर रहे है, जिसे जारी रखूंगा। मिशन 2022 को सफल बनाने तक चैन से नहीं बैठूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री काफी देर तक ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू, अनिल राय व राजमंगल यादव के साथ बातचीत करते रहे।
इस दौरान अखिलेश यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरे दमखम के साथ जुटने का आह्वान किया, जिस पर सपा नेताओं ने आश्वस्त किया कि अधिक से अधिक ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की जीत दिलाकर पार्टी को और मजबूत करेंगे।
0 Comments