बलिया : खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर लिए दूध व तेल के 11 नमूने




बलिया। प्रभारी डीएम विपिन जैन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के एक दल ने छापेमारी कर दूध व तेल के नमूने लिए। विभाग की कार्यवाही से बाज़ार में हडकम्प की स्थिति बनी रही।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कदम चौराहा पर दूध के चार नमूने संदेह के आधार पर लिया गया। इसके बाद बाबूराम छपरा टेकार स्थित दूध प्रसंस्करण इकाई पर छापा मारा। वहां की  अव्यवस्था पर छापेमार दल ने असंतोष व्यक्त किया तथा हर कमियों को दूर करने का आदेश दिया। बहादुरपुर बैरिया रोड पर दो थोक विक्रेताओं से संदेह के आधार पर दो-दो खाद्य वनस्पति तेल के नमूने जांच के लिए लिया। इस दौरान विक्रेताओं को साफ- सफाई रखने और खाद्य समाग्रियों को जमीन पर नहीं रखने का निर्देश दिया। रास्ते में ट्रांसपोर्ट से जा रहे कई टीन राइस ब्रान तेल को रोक कर जाँच की गई और एक नमूना लिया। छापामार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, चन्द्र प्रकाश यादव, नरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार सम्मिलित रहे।



Comments